आईजी परिक्षेत्र प्रयागराज ने माघ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया

प्रयागराज । रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार मे आयोजित प्रशिक्षण शिविर मे उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को  पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज  राकेश सिंह  द्वारा माघ मेला में पुलिस के आचरण एवं कर्तव्य तथा भीड़ नियंत्रण के सिद्धान्तों के सम्बन्ध मे प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा बताया गया कि इस मेले मे श्रद्धालु देश के विभिन्न प्रदेशों से पावन संगम मे स्नान हेतु आते है अतःडियूटी के दौरान श्रद्धालुओं से हमारा आचरण व व्यवहार सभ्य एवं शालीन हो जिससे बेहतर संवाद स्थापित किया जा सके। माघ मेला में ड्यूटी के दौरान हमारा टर्न आउट उच्च कोटि का हो तथा सभी पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से भीड़ नियंत्रण के लिये सीटी का प्रयोग करें। वर्तमान में ‘कोविड-19’ के संक्रमण के दृष्टिगत स्वयं ‘कोविड-19 गाइडलाइऩ’ का पालन करें तथा श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से भी अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। सभी पुलिसकर्मियों को मेला क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा व्यवस्थापन के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी हो जिससे आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं का उचित मार्गदर्शन कर सकें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र , समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment