नवनियुक्त एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्या,दिया निस्तारण का आदेश

प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के नवनियुक्त एसएसपी अजय कुमार ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।नवनियुक्त एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि अपराध व अपराधियों को जड़ से खत्म करना ही मेरा उद्देश्य है।प्रयागराज में किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,साथ ही कानून व्यवस्था और अपराध की स्थिति को बेहतर से बेहतरीन करना प्राथमिकता होगी और जनसुनवाई व्यवस्था साथ ही अधिकारियों की उपलब्धता को और बेहतर बनाया जाएगा।अगर किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत हो तो निःसंकोच अपनी समस्या हमे बता सकता है।ज्ञात हो कि प्रयागराज के नए एसएसपी का शामली, मैनपुरी, हरदोई व जिला फिरोजाबाद में दो कार्यकाल पुलिस अधीक्षक का रहा है।प्रयागराज से पहले पांच बार बतौर पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग मिल चुकी है।

Related posts

Leave a Comment