बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें छह खिलाड़ी व टीम के सहायक कोच भी शामिल हैं। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खिलाड़ियों का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया था, जिनमें कुछ खिलाड़ियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कैब इस बाबत सभी जरूरी कदम उठा रहा है और खिलाड़ियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों में सुदीप चटर्जी, अनुस्तूप मजुमदार, काजी जुनेद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप प्रमाणिक व सुरजीत यादव शामिल हैं। उनके साथ टीम के सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रणजी की शुरुआत से पहले बंगाल टीम के लिए यह बड़ा झटका है।
गौरतलब है कि ग्रुप बी में शामिल बंगाल का पहला मुकाबला 13 जनवरी को बेंगलुरु में त्रिपुरा से है। इस ग्रुप में बंगाल के साथ विदर्भ, राजस्थान, केरल हरियाणा और त्रिपुरा शामिल हैं। वहीं कैब के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस समय चल रहे सभी स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही कैब से पंजीकृत 15-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के टीकाकरण के लिए कदम उठाया जा रहा है।