होलागढ़ । एस एम सी के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधान की संगोष्ठी बी आर सी होलागढ़ पर की गई संगोष्ठी मेें गुंजन सिंह, आशुतोष, दुर्गेश केसरवानी रहे एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ मनोज कुमार राय ने बताया कि इस संगोष्ठी का मूल कारण यह है कि ग्राम प्रधान विद्यालय के कायाकल्प सम्बंधित विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें एवं विद्यालय प्रबंध समिति में पहले 11 सदस्य होते थे पर अब शासन का आदेश है कि अब समिति में 16 सदस्य होंगे जिसमें 50 प्रतिशत पु एवं 50 प्रतिशत म सदस्य होंगे एवं महीने के प्रत्येक पहले बुधवार को विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक होगी तथा समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य विद्यालय में हर स्तर पर सहयोग करने की कृपा करें संगोष्ठी के कार्यक्रम में एडियो पंचायत श्याम किशोर जी उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राहुल पांडेय, मोतीलाल, प्रदीप कुमार, शम्भू नाथ,ननके, चंद्रमणि शुक्ल, बुधराम, श्यामलाल एवं अध्यक्ष सुमन देवी, प्रेमचंद, शिवाकांत,सरिता, देवीप्रसाद एवं सचिव राकेश मिश्र नगरहा, बालकृष्ण शुक्ल, प्रदीप कुमार, हरिश्चंद्र, रामकृष्ण,शशिता मिश्रा, गायत्री देवी, अवधनारायण मिश्र, संजय शर्मा, जितेंद्र कुमार, अंजनी पांडेय,शशी यादव आदि भारी संख्या में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...