पाकिस्तानी बल्लेबाज T20I Player of the year award के लिए नामित

आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिशेल मार्श और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान को बुधवार को आइसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी के लिए नामित चार खिलाडि़यों की सूची में जगह मिली। इन दोनों के अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

आस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मार्श ने पिछले एक साल में 27 मैचों में 36.88 के औसत से 627 रन बनाने के अलावा 18.37 के औसत से आठ विकेट भी चटकाए। ओमान और यूएई में हुए टी-20 विश्व कप में मार्श ने 146.82 के स्ट्राइक रेट और 61.66 के औसत के साथ 185 रन बनाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 50 गेंद में नाबाद 77 रन बनाए।रिजवान ने पिछले एक साल में 29 मैचों में 73.66 के औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1326 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान को टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रिजवान ने इस साल लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा। हसारंगा ने 2021 में 20 मैचों में 11.63 के औसत से 36 विकेट चटकाने के अलावा एक अर्धशतक की बदौलत 196 रन भी जुटाए। उन्होंने टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक बनाई और 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 71 रन भी बनाए।

Related posts

Leave a Comment