कालीदास टी-20 क्रिकेट में आठ टीमों को प्रवेश

विजेता को 35000 एवं उपविजेता टीम को 21000 रुपये की मिलेगी धनराशि

खेल संवाददाता

प्रयागराज। दौलत हुसैन इंटर कालेज मैदान पर आठ जनवरी से शुरू होने वाली शुरू होने वाली स्वर्गीय कालीदास स्मृति टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है। आयोजन सचिव मनीष यादव ने बताया कि ग्रुप ए में दौलत हुसैन इंटर कालेज, स्पोर्ट्स प्वाइंट, करीम इलेवन और जयसेल्स वॉरियर्स एवं ग्रुप बी में मैक इलेवन, प्रयाग जिमखाना, किशोरी लाल क्लब और शिवपुर क्रिकेट क्लब को रखा गया है। उद्घाटन मुकाबला आठ जनवरी को स्पोर्ट्स प्वाइंट और जयसेल्स वॉरियर्स के बीच खेला जायेगा। सभी मैच कलर ड्रेस एवं सफेद बाल से होंगे। विजेता टीम को 35 हजार एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद दिये जायेंगे। इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 5100, बेस्ट बैट्समैन एवं बेस्ट बॉलर को 2100-2100 और प्रत्येक मैन ऑफ द मैच को 1100 रुपये नगद मिलेंगे।

Related posts

Leave a Comment