प्रयागराज । उद्योग नगर नैनी के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड परिसर में शुक्रवार को “शरद महोत्सव” का शुभारम्भ इस्टर्न यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स की सीईओ डॉ विभा मिश्रा एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता शशांक शेखर पांडेय ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से जहां एक ओर भारतीय कला ,संस्कृति की झलक प्राप्त होती है वही देश के कोने-कोने से आए हस्तशिल्पियों एवं ग्रामोद्योग से जुड़े कारीगरों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने एवं स्वनिर्मित उत्पादों के विपणन का समुचित बाजार भी उपलब्ध होता है I
शुभारम्भ के पश्चात मेले की आयोजक संस्था स्वदेशी इंडिया फाउंडेशन के सचिव दत्तात्रेय पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को पुष्प और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे मेले से एक ही स्थान पर विभिन्न प्रदेशों से आए हुए हस्तशिल्प के कारीगरों को अपने उत्पाद के प्रदर्शन और बिक्री करने का मंच एक ही स्थान पर प्राप्त होता है।
दत्तात्रेय ने स्वदेशी शिल्प मेला के पूर्ण विवरण को प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस मेले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही 10 राज्यों के हस्तशिल्पी अपने उत्पादों का प्रदर्शन व विपणन कर रहे हैं। जिसमें बनारस की साड़ियां,विभिन्न प्रकार के झूले, विभिन्न प्रदेशों फूड स्टाल, सहारनपुर के फर्नीचर, भदोही के कालीन, कश्मीर के ऊनी कपड़े, साल, कंबल ,लोई, खादी के कपड़े, राजस्थान के आचार, क्राकरी एवं कोटा के सामान, हरिद्वार के पूजन की सामग्री, आयुर्वेदिक दबाएं, दरी, बांस के बने हुए आकर्षक वस्तुएं, पर्दे, सोफा, बच्चों के खिलौने, प्रतापगढ़ के प्रसिद्ध आंवला के उत्पाद, पंचामृतम ग्रामोद्योग के उत्पाद, तंदूरी चाय इत्यादि मेला के आकर्षण का केंद्र हैं I
इस अवसर पर महोत्सव प्रभारी हरिमोहन पांडेय , यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष व संस्था के महामन्त्री प्रियांशु श्रीवास्तव, प्रसिद्ध गायक आशीष शर्मा, पवन मिश्रा ,संगीता गुप्ता ,चंद्रभूषण तिवारी, शहबाज़, परवेज़ , दयानन्द द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।