प्रयागराज। भारत सरकार के दिशा निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत मुट्ठीगंज वार्ड के चमरौटी गली में स्थित स्वतंत्रता सेनानी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प अर्पित कर क्षेत्रीय पार्षद रुचि गुप्ता की अगुवाई में उनको नमन किया गया l
उपस्थित जन को संबोधित करते हुए पार्षद रुचि गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता के आंदोलन में अपनी जान और अपने परिवार की चिंता न करते हुए देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ऐसे वीर शहीदों को नमन करना हम लोगों का परम कर्तव्य है उन्हें नमन कर हम सभी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं उन्होंने आगे कहा कि शहीदों का त्याग सदैव स्मरण करना चाहिए जिससे प्रेरणा मिलती है कि राष्ट्रहित में अपने प्राणों का उत्सर्ग करना हो तो सहर्ष तैयार रहना चाहिए l
उक्त अवसर पर जोन दो के जोनल अधिकारी मयंक यादव पार्षद पवन श्रीवास्तव पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद सोनकर विनीत केसरवानी ऋषभ अंकित कनोजिया हिमांशु सोनकर तुषार सोनकर अनीता मनीषा रानी सिंह गुड्डू चौहान प्रमोद हरिश्चंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l