‘मिशन शक्ति’ के तहत लालापुर पुलिस ने चौपाल लगाकर छात्राओं को किया जागरूक

लालापुर, प्रयागराज।  मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सोमवार को थाना क्षेत्र के मां शिवकुमारी शुक्ला इंटर कालेज में छात्राओं को सुरक्षा एवं उनके विरुद्ध बढ़ रहे अपराध के रोकथाम के लिए चौपाल लगाकर जागरुक किया गया।लालापुर थानाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि छात्राएं/ महिलाएं अपनी समस्याओं को खुलकर नहीं बता पाती हैं इसलिए मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक थाने पर एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां पर महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा एवं उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला पुलिस कर्मी ही दर्ज करेंगी। उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून में धारा 354, 509, 376, 304 बी भारतीय दंड संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के अपराध रोकने के लिए 112,1090,181 टेल फ्री नंबर के संबंध मे भी जागरूक किया गया।इस मौके पर भारी संख्या में महिलाओं चौपाल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।लालापुर थानाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के हर गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।ताकि महिलाएं निडर होकर अपने ऊपर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकें।

Related posts

Leave a Comment