प्रयागराज मंडल में मनाया जा रहा उर्जा संरक्षण सप्ताह

कानपुर सेन्ट्रल स्टशन पर रेलकर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर किया गया जागरुक 

 

प्रयागराज ।भारतीय रेल द्वारा  07.12.2021 से 14.12.2021 तक अंतर्राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है | इसी क्रम में  10.12.2021 को प्रयागराज मंडल के बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया | बिजली विभाग के शिवशंकर राय, सिद्धार्थ शर्मा, कुंवर उदय सिंह, मु. तौहीद आलम, अनूप कुमार पल,मनोज कुमार यादव तथा अभिषेक कुमार ने इस नुक्कड़ नाटक में भाग लिया | इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को उर्जा संरक्षण के प्रति उपस्थित लोगो को जागरूक किया गया |

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगो को किस प्रकार के आवश्यकता न होने पर बिजली के उपकरणों को बंद करके, ऊर्जा दक्ष बिजली के उपकरणों का प्रयोग कर के हम ऊर्जा की बचत के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते है| नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सोलर पावर के बारे में भी सभी को बताया गया|  इस अवसर पर उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर  हिमंशु शेखर उपाध्याय, वारि. मण्डल सिग्नल एवं टेलीकाम इंजिनियर/कानपुर , सहायक मण्डल बिजली इंजिनियर/कानपुर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कानपुर अन्य विभागों अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |

प्रयागराज मंडल में उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये है जिसके अंतर्गत प्रयागराज मण्डल द्वारा मण्डल के सभी 133 स्टेशनों, 270 ऑफिस भवनों एवं 14445 रेलवे आवासों में ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइटें लगाईं गई हैं| इस ऊर्जा दक्ष लाइटों से प्रतिवर्ष लगभग  5.03 किलो टन  CO2 के उत्सर्जन में कमी आई है साथ ही साथ इससे लगभग 3.71 करोड़ रुपए रेल राजस्व की बचत भी हुई है| इसी क्रम आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर लगे हाई मास्क लाइटो में 250 वोट की ऊर्जा दक्ष फिटिंग लगाने से 3.44 किलो टन CO2 के उत्सर्जन में कमी आई है तथा 1. 33 करोड़ रुपए रेल राजस्व की भी बचत हुई है।

इसी क्रम में प्रयागराज मंडल में 3.6 मेगा वाट सोलर प्लांट की स्थापना की जा चुकी है, जिससे लगभग 34 लाख यूनिट बिजली प्रतिवर्ष का उत्पादन होता है, जिसके फलस्वरूप 2.74 किलो टन  CO2 के उत्सर्जन में कमी के  साथ ही साथ लगभग 1. 15 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष की बचत भी हो रही है| | ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल निरंतर प्रयासरत है |

Related posts

Leave a Comment