एंजेलिना जोली और ब्रेड पिट के तलाक को लंबा समय होने वाला है लेकिन दोनों के अलग होने के कारण आज भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। एंजेलिना जोली और ब्रेड पिट तलाक के बाद गायब सुर्खियों से गायब हो गये थे। अपने बयान में दोनों ने कहा था कि एक-दूसरे से अलग काफी कठिन समय बिताया था। पिट ने कहा था कि उन्होंने अकेलापन दूर करने के लिए एक ग्रुप को ज्वाइंन किया था। एंजेलिना ने भी फिल्मों से दूरी बना ली थी।
तलाक के बाद ब्रैड पिट का नाम लगातार कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया। खबरें आयी कि एंजेलिना से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को डेट करना शुरू कर दिया और फिर बाद में खबर आयी कि ब्रैड पिट किसी ज्वैलरी डिजाइनर को डेट कर रहे हैं। अपने साथ जुड़ी लड़कियों के नाम पर अब पिट ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि वह अपने से जुड़ी ऐसी फालतू खबरों को न ही देखते हैं न हीं पढ़ते है। इन खबरों के पीछे कोई सच्चाई नहीं है। इन खबरों को लेकर में कोई सफाई भी नहीं देना चाहता। ऐसी खबरों का मुझपर कोई असर नहीं पड़ता।