महापौर द्वारा खरकौनी क्षेत्र के विकास कार्यो का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया

प्रयागराज  । महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी  द्वारा  शहर दक्षिणी विधानसभा के मड़ौका, गंगोत्री नगर, महेवा, महेवा पश्चिम पट्टी एवं पूरब पट्टी, खान चौराहा, इंदलपुर, ईसाइ बस्ती, विनायक नगर, एफ. सी. आई. रोड, खरकौनी क्षेत्र के विकास कार्यो नगर निगम एवं डूडा के रोड, नाला-नाली, सड़क, पटरी, का औचक स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा जगह-जगह महापौर  ने वार्ता की एवं उनकी समस्याओं को सुना, उक्त अवसर पर मौजूद जोनल अधिकारी को समस्या के निस्तारण हेतु निर्देश दिए ।
        इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सविता भारती, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, जोनल अधिकारी एस. पी. सिंह, अवर अभियंता रतन पांडेय, अवगर अभियंता डूडा लालप्रताप, भाजपा मडंल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, तौशीफ अहमद, रेहान खान, शिवम सक्सेना, रजनीकांत सोनकर, मोनू पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment