सुपरवाइजर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया

 प्रयागराज।   मुख्य सेविका संवर्ग कि वर्षों से लंबित पदोन्नति एवं एसीपी का लाभ ना दिए जाने के कारण सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के निर्देश के क्रम में  उत्तर प्रदेश में  6दिसम्बर 2021 से  8 दिसंबर 2021 तक मुख्य सेविकाएं अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्यों का निर्वहन कर रही हैं 8 दिसंबर तक मांगे न माने जाने पर प्रदेश की समस्त मुख्य सेविकाए लखनऊ स्थित इंदिरा भवन जवाहर भवन बाल विकास मुख्यालय में  9 दिसंबर को निदेशालय में एक दिवसीय धरना देंगी। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सुपरवाइजर से एसोसिएशन जनपद प्रयागराज के अध्यक्ष  अर्चना सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन  जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज  मनोज कुमार राव को सौंपा गया। मुख्य सेविकाओं की मांग है यदि हमारी मांगों पर 8 दिसंबर 2021 तक सकारात्मक विचार नहीं किया जाता है तो एक दिवसीय धरना निदेशालय लखनऊ में करने का काम करेंगे तथा वहीं पर यह तय किया जाएगा कि संगठन आगे आंदोलन की रूपरेखा कैसे तय करेगा जैसा प्रदेश का नेतृत्व रहेगा उसी अनुसार आंदोलन के बाद पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर सुपरवाइजर एसोसिएशन काम करेगा।
 ज्ञापन देने वालों में श्रीमती अर्चना सिंह ,श्रीमती शांता सिंह, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती अकबरी बेगम, श्रीमती कुसुम साहू ,श्रीमती मीरा श्रीवास्तव, श्रीमती अपर्णा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment