प्रयागराज। महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा वार्ड 33 काजीपुर के अंतर्गत आनंद नगर नैनी और आई.टी.आई. प्रशिक्षण केंद्र के आसपास समस्त क्षेत्र में पेयजल की अत्यंत परेशानी के दृष्टिगत आई.टी.आई. प्रशिक्षण केंद्र परिसर में एक नए बड़े ट्यूबवेल की स्थापना हेतु शिलान्यास किया गया, जिससे उक्त ट्यूबेल के स्थापित होने से लगभग 16000 परिवारों के पेयजल की परेशानी समाप्त होगी ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद दिलीप केसरवानी दीपू, पार्षद नीलम यादव, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सविता भारती, मंडल अध्यक्ष भाजपा दिलीप केसरवानी, सेक्टर संयोजक श्याम निषाद, मंडल महामंत्री रामजी मिश्रा, महाप्रबंधक जलकर हरिश्चंद्र बाल्मीकि, जोनल अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम, शिवदानी सिंह, रवि मिश्रा, दिनेश सिंह, विनोद , राकेश जयसवाल, रजनीकांत सोनकर, विनय सिंह, वीपी सिंह आफ लोग उपस्थित रहे ।