डॉ. राजेंद्र प्रसाद को आत्मसात करें कायस्थ : पवन श्रीवास्तव

 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर 137वीं जयंती मनाई गई
प्रयागराज । भारत के प्रथम राष्ट्रपति , संविधान निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती कायस्थ संघ प्रयागराज ने धूमधाम से मनाई । कायस्थ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व  पार्षद पवन श्रीवास्तव और महानगर अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में काफी संख्या में कायस्थ संघ के कार्यकर्ता कुलभास्कर आश्रम पहुंचे और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें मनोयोग से याद किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर पवन श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी की विद्वता इसी एक कथन से आंकी जा सकती है जब एक शिक्षक ने उनकी हाईस्कूल की कांपी जांचने के बाद उस पर लिख दिया था – एग्जामिन इज बेटर दैन एग्जामिनर , यानी परीक्षा देने वाला परीक्षा लेने वाले से बेहतर है। उन्होंने कहा कि ऐसा अनुपम उदाहरण भारत में दोबारा कभी नहीं देखने को मिला उन्होंने प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि वह योग्य छात्र , योग्य वकील , देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले और आजादी के बाद देश के शीर्ष पद को सुशोभित कर हिंदुस्तान को विकास की तरफ तेजी से आगे ले जाने वाले एकलौते शख्स हैं । सभी कायस्थ छात्रों को उनसे सीख लेनी चाहिए और उसे अपने जीवन में अपनाना भी चाहिए। उनका अनुसरण कर कायस्थ नौकरी , राजनीति , समाजसेवा हर क्षेत्र में आगे जा सकते हैं। आज के दौर में कायस्थों को हर क्षेत्र में आगे आने का प्रयास करना चाहिए , जिससे उन्नति संभव हो और पुनः  गौरव को वापस प्राप्त किया जा सके l
महानगर अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थों को अपने अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। चुनाव में कायस्थ समाज को सकरी होकर सहवाग करने तथा संगठित होकर परिवार सहित मतदान करना चाहिए और अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए l
 कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को भी बधाई दी l
इस अवसर पर संजीव सक्सेना , प्रवीण गौड़ , आलोक श्रीवास्तव सुशांत श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव शुभेंदु श्रीवास्तव कुशाग्र श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Related posts

Leave a Comment