प्रयागराज। ईश्वर शरण क्रिकेट अकादमी ने दौलत हुसैन इंटर कालेज को 43 रन और ज्ञान गंगा टंच हाउस ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को 81 रन से हराकर बच्ची देवी स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
डीएवी मैदान पर सोमवार को हुए पहले मैच में ईश्वर शरण ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन (सक्षम अवस्थी 60 नाबाद, अभिनव यादव 33, शिवम यादव 30, ध्रुव केसरवानी 4/34) बनाकर दौलत हुसैन को 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन (ध्रुव केसरवानी 43, काशान अली 22, सक्षम अवस्थी व सूरज कुमार दो-दो विकेट) पर समेटा।
दूसरे मैच में ज्ञानगंगा टंच हाउस ने 20 ओवर में 145 रन (अभिषेक 28, अनुवेंद्र 20, रितेश यादव तीन विकेट) बनाकर किशोरी लाल क्लब को 13.3 ओवर में 64 रन (सौरभ 16, प्रिंस तीन, किशन दो विकेट) पर समेटा।