फाफामऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज। 3 दिन पहले फाफामऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड में  पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को जानकारी देते हुए एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी रेंज  राकेश सिंह, डीआईजी/ एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि
 फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में 25 नवंबर को घर में सोते समय एक ही परिवार के फूलचंद व उनकी पत्नी मीनू और 25 वर्षीय बेटी तथा 12 वर्ष के एक बेटे शिव का धारदार हथियार से मारकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया था। जिसमें मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। घटना के ही दिन से खुलासे के लिए फाफामऊ पुलिस, एसओजी, सर्विलांस तथा क्षेत्राधिकारी सोरांव सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। जिसका पुलिस ने मृतका के व्हाट्सएप नंबर से मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी पवन कुमार सरोज पुत्र राम कुमार सरोज निवासी कोरसड थाना थरवई को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । आरोपी ने आरोपियों के नाम बताए हैं उसकी भी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में क्षेत्राधिकारी सोरांव सुधीर कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव, सर्विलांस प्रभारी वैभव सिंह, एसओजी प्रभारी गंगापार मनोज सिंह समेत कई पुलिस कर्मी शामिल रहें।
 वही डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि 11 नामजद आरोपियों में 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment