कलाकार डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल रवीन्द्र कुशवाहा व राकेश गोस्वामी को राजा रवि वर्मा सम्मान

प्रयागराज! दतिया कला महोत्सव 2020 मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय कला कुंभ  में राजा रवि वर्मा सम्मान हेतु प्रयागराज के तीन प्रसिद्ध जाने-माने कलाकारों को भारती कलाकार संघ ने आमंत्रित किया है जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल जो वास शैली के वर्तमान समय के वरिष्ठ एवं सर्वश्रेष्ठ कलाकार माने जाते हैं दूसरे कलाकार हैं रवीन्द्र कुशवाहा जिनकी कविता और चित्रों ने देश-विदेश में अपना परचम लहराया है इनकी कला प्रदर्शनी इस समय रसिया (रूस) में भी चल रही है तीसरे कलाकार हैं राकेश गोस्वामी जिनकी कला पुस्तकें समस्त भारत पढ़ी जाती हैं। जो कला इतिहासकार एवं  कला समीक्षक के रूप में प्रसिद्ध हैं हाल में ही इन तीनों कलाकारों को राष्ट्रीय श्रेष्ठ कलाकार सम्मान से अवध विश्वविद्यालय कथा सागर कला भवन अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मनोज दीक्षित ने सम्मान से नवाजा है!
राजा रवि वर्मा सम्मान इन तीनों कलाकारों को दतिया कला महोत्सव दिनांक 10 जनवरी 2020 को भारतीय कलाकार संघ मध्य प्रदेश द्वारा प्रदान किया जाएगा ।

Related posts

Leave a Comment