राजनीति’ शीर्षक के बैनर तले संगोष्ठी का आयोजन

प्रयागराज! संगोष्ठी का शुभारंभ जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बारी बारी से सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त कर किये और अपने सबोधन के दौरान पार्टी की विचारधारा से जुड़े रहने पर ज़ोर देते हुए सभी को स्थापना दिवस की बधाई भी पेश किए। आगे क्रम से प्रदेश सचिव अंजनी कुमार मिश्रा जी ने कहा कि आप पार्टी की स्थापना का होना,नयी राजनीति का दरवाजा खोलना साबित हुआ, जिसने ईमानदार की राजनीति व मूलभूत मुद्दों की रणनीति को बल दिया गया। आज उसकी तस्वीर देश मे दिख भी रही है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इमरान सम्भलशाही जी ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य जन जन के अंदर मूलभूत मुद्दों की आवश्यकताओं को उनके घर तक पहुचाना है। आप की राजनीति ईमानदारी व पारदर्शिता की राजनीति है और हम सबको पूरे धैर्य के साथ आप को आगे बढ़ाना ही होगा। जिला महासचिव सर्वेश यादव ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदानों का जिक्र किया और भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाना चाहती है आम आदमी पार्टी आगे सिलसिलेवार तरीके से पूर्व आईएएस कनहैया लाल जी,  केके राय जी कादिर भाई, इंद्रेश कुमार, प्रवीण त्रिपाठी रमानाथ कश्यप आदि साथियों ने अपनी बात रखी। संगोष्ठी का संचालन नेता अंजनी कुमार मिश्रा  ने की। स्थापना दिवस पर जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा , महासचिव सर्वेश यादव, प्रदेश सचिव अंजनी कुमार मिश्रा रावेंद्र पांडे, प्रदेश प्रवक्ता इमरान सम्भलशाही, जिला उपाध्यक्ष पूनम, महिला उपाध्यक्ष सुमन यादव, सेन्ट्रल को ऑर्डिनेटर राहुल पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश सिंह ज्वाला, यूथ अध्यक्ष पीयूष शुक्ला, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कादिर भाई, इंद्रेश चंद्रा,निखिल भारतीय, विशु सिंह,प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि सीवाईएसएस मोहमंद सैफ, अन्ना जी, अमित तिवारी जी, लक्ष्मी पंडा, पूर्व आईएएस कनहैया लाल जी, अश्वनी पांडे, नीरज प्रजापति, रितेश सिंह, केके मिश्रा,निखिल पासी, आर० आर० मिश्रा,अनिल सोनकर, प्रमोद मिश्रा आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment