मुंगेरीलाल के सपने देखने वाला एक व्यक्ति अपनी कुंभकर्णी नींद से जागेगा और कहेगा कि यह तो मेरा सपना था -सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज 23 नवंबर,2021।आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को क्रेडिट चोर कहते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट किया अब मोदीजी 25 तारीख़ को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास करने वाले हैं।मुंगेरीलाल के सपने देखने वाला एक व्यक्ति अपनी कुंभकर्णी नींद से जागेगा और कहेगा कि यह तो मेरा सपना था जो योगी जी ने चुरा लिया है। @yadavakhilesh #क्रेडिटचोर_अखिलेश।
              उन्होंने कहा पूर्व में जब भी योगी सरकार शिलान्यास व लोकार्पण किया,बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया,आगरा,कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया,कुशीनगर एयरपोर्ट, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे व अन्य यूपी में विकास के जनकल्याणकारी परियोजना का योगी सरकार ने शिलान्यास व लोकार्पण तो अखिलेश यादव ने उस पर राजनीतिक नौटंकी करते हुए अपना बताया,अब 25 तारीख को आदरणीय प्रधानमंत्री जी जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे इसमें भी अपना कार्य का सपना कहकर क्रेडिट लेने का पूरा प्रयास करेंगे। इसपर आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि अखिलेश यादव ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य किया नहीं है। लखनऊ मेट्रो का रिबन काटा, लेकिन एक भी यात्री ने यात्रा नहीं किया। उसी प्रकार आगरा एक्सप्रेस वे को आधा अधूरा छोड़ दिया था जिसे योगी सरकार ने 40 प्रतिशत शेष कार्य को पूर्ण कराकर जनता के लिए सुगम बनाया है। तो मुंगेरी लाल कब पृथ्वी पर उतरेंगे उसका इंतजार है।

Related posts

Leave a Comment