महिलाएं एकजुट होकर कार्य करें तो निश्चित तौर से अपनी शक्ति से जीवन का स्वरूप बदल सकती है-मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

बिहका गांव में महिला समूहों के साथ बैठक में मंच पर न बैठकर नीचे दरी में महिलाओं के साथ बैठे और संवाद किया
प्रयागराज 22 नवंबर,2021।महिलाएं अपनी ताकत को पहचानें और समूह के साथ जुड़कर अपने जीवन और आजीविका को मजबूत आधार बनाएं यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ग्राम बमरौली,बिहका, फतेहपुरघाट, मातपुर में महिलाओं के समूहों की बैठक के दौरान कहीं।
            बिहका गांव में महिला समूहों के साथ बैठक में मंच पर न बैठकर नीचे दरी में महिलाओं के साथ बैठे सभी हतप्रद थे। उनके साथ संवाद किया उनकी परेशानियों से रूबरू होने के पश्चात श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि मेरे नाना पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री गुजरात के आनंद गांव में गए थे उनके साथ मेरी नानी भी थी जो एक सामान्य नागरिक की तरह गांव में ही एक पटिया पर चादर बिछाकर सोएं थे और रोटी और प्याज खाकर रात गुजारे थे कोई नहीं जानता था कि प्रधानमंत्री है। सुबह उन्होंने महिलाओं को गाय दुहते हुए देखा तो उन्होंने महिला से कहा कि जब एक महिला एक बाल्टी दूध निकालती हैं तो इस गांव में 70-75 महिलाएं मिलकर के अगर दूध निकालकर बाजार में बेचेंगे जीवन और आजीविका दोनों ही बदल जाएंगे वही एकजुट महिलाओं ने अमूल दूध कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर कार्य शुरू किया। आज अमूल दूध प्रोडक्ट को कौन नहीं जानता है। गुजरात की महिलाएं एकजुट होकर कार्य करने से उनके जीवन में उन्नति की क्रांति आ गयी है। उसी तरह शहर पश्चिमी की महिलाएं भी एकजुट होकर कार्य करें तो निश्चित तौर से आप अपनी शक्ति से जीवन का स्वरूप बदल सकती है। समूह बनाकर बैंक से ऋण लेकर कायाकल्प करें।आप लोगों के साथ खड़ा हूं सरकार भी आपके साथ खड़ी है। आवश्यकता है आप अपनी शक्ति को पहचान कर एकजुट होकर कदम बढ़ाए तो विश्वास रखिएगा जिस तरह से गुजरात की महिलाओं ने समूह बनाकर अमूल दूध से,जगत में क्रांति ला दी थी इसी तरह प्रयागराज में भी क्रांति आएगी।
          इससे पहले बमरौली गांव में निर्माणाधीन नाली व रोड का निरीक्षण किया। अभियंता को निर्देश देते कहा कि कार्य की गुणवत्ता और मात्रा में कमी नहीं होनी चाहिए। कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर ठीकेदार और सम्बंधित अधिकारी पर खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।तदुपरांत ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती के प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लेने अचानक पहुँचे तो, उन्होंने कक्षा 5 के रियांश से गणित में चिन्हों की पहचान के बारे में पूछा तो रियांश ने तेजी उत्तर दिया।फिर बच्चों से स्कूल व्यवस्था और शिक्षण कार्य की जानकारी के उपरांत, अध्यापक से बात करके उनसे शिक्षा के बारे में पूछा कैसे पढ़ाते है तो अध्यापक ने बताया,शौचालय,साफ सफाई और सभी कक्षों इत्यादि देखा और कहा मुझे खुशी है कि शिक्षा व्यवस्था में काफी परिवर्तन आ गया है यही कारण की अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने की रुचि रखने लगे है।
         इस मौके पर रेखा मौर्या, प्रीति पटेल,अनीता कुमारी, मनीषा देवी, रामलोचन साहू,बलवंतराव,दीनानाथ कुशवाहा, रामनरेश पटेल,रामजी शुक्ला,पवन मिश्र,गौरव गुप्ता,सुधांशु पाठक,बाला पाण्डेय आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment