लोकनिर्माण विभाग निर्माण खण्ड 4 में विदाई सम्मान समारोह संपन्न

प्रयागराज।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडब्लूड़ी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के पूर्व जनपद मंत्री  राधेश्याम कुशवाहा ने किया संचालन  शोभालाल तिवारी ने किया l
विशिष्ट अतिथि  रविशंकर मिश्र ने अमृतलाल के उज्जवल भविष्य की कामना किया और कर्मचारियों का आह्वान किया पुरानी पेंशन की लड़ाई तेज चल रही है आप सब जब जब प्रांतीय नेतृत्व बुलावे तब तब कमर कस कर अपने हक के लिए सड़क प्रणाम उतर जाइये, जैसे किसानो की मांग के सामने सरकार किसान बिल कानून वापस लिए उसी प्रकार एनपीएस कानून भी वापस लेना पड़ेगा l क्षेत्रीय अध्यक्ष  राजेंद्र बाबू केशरवानी ने 30 नवंबर को पुरानी पेंशन के लिए इकोगार्डन लखनऊ चलने का अनुरोध किया l
अवर अभियंता  वाई पी तिवारी ने सेवानिवृत कर्मचारी को माला एवं अंगवस्त्र और साईकिल देकर सम्मानित करते हुए कहा किया कि अमृलाल मेठ कार्य के प्रति ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ व्यक्ति है इनके समस्त देयक के भुगतान मे सहयोग करूँगा l कर्मचारियों से अनुरोध करूंगा कि विभाग हित मे कार्य अवश्य किया करें l कर्मचारियों ने अपने साथी को माला फूल, बाल्टी, छाता, शाल और नगद पैसा देकर भाव भीनी विदाई करते हुए उन्हें सदैव अपने बीच आने के लिए अनुरोध किया l
अमृतलाल ने सभी को धन्यवाद देते हुऐ अपने द्वारा जाने अनजाने किसी को दुःख पहुंचाया हो उसके लिए क्षमा माँगा l
कार्यक्रम को बरिष्ठ मेठ राजबली, बब्बू, शारदा, जीतलाल, कृपाशंकर, रामनरेश, अजयकुमार मेठ आदि लोगों ने सम्बोधित किया l

Related posts

Leave a Comment