बहरिया महपूरा मार्ग पर भारी जलजमाव, आवागमन बाधित

प्रयागराज ! करनाईपुर ,विकासखंड बहरिया के ग्राम सभा फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर के यादव बस्ती के सामने से होकर जाने वाली काली सड़क लगभग 100 मीटर कीचड़ व जलजमाव से भरा है। जिसके कारण वहां रहने वाले तथा आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई है। लेकिन सड़क के अगल-बगल दोनों तरफ घर बन जाने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। यह जलजमाव साल के 12 महीने बना रहता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीताराम यादव का कहना है। कि इस समस्या के निराकरण के लिए हम लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व विभागीय सरकारी अधिकारियों के पास प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन इसका निराकरण आज तक नहीं हो सका। इस जलजमाव के कारण वर्तमान में डेंगू मलेरिया के मच्छरों के पनपने का भय बना हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Related posts

Leave a Comment