प्रयागराज। पुरानी पेंशन एवं अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों द्वारा विकास प्राधिकरण प्रयागराज तथा शिक्षा निदेशालय के कार्यालयों का किया भ्रमण।
30 नवंबर 2021 को लखनऊ के इको गार्डन पार्क में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यालयों में किया गया जनसंपर्क।
30 नवंबर 2021 को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करने एवं अपनी मांगों को लेकर तथा मांगे नहीं मानी जाने पर सरकार का विरोध करने के लिए कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभागों का दौरा करते हुए कर्मचारियों से संपर्क किया गया इस क्रम में आज विकास प्राधिकरण प्रयागराज के अध्यक्ष राम सेवक यादव तथा डिप्लोमा इंजीनियर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरदेव सिंह के अध्यक्षता में एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री विनोद पांडेय तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज के कर्मचारियों से अपील की गई कि 30 नवंबर 2021 को लखनऊ के इको गार्डन पार्क को कर्मचारियों के अपार समूह धरना स्थल को भर देना है विकास प्राधिकरण प्रयागराज के संगठन के पदाधिकारियों से सदस्यों ने मुलाकात करके लखनऊ जाने की रणनीति तय की गई विकास प्राधिकरण प्रयागराज के अध्यक्ष रामसेवक यादव ने संगठन के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके विभाग के समस्त कर्मचारी लखनऊ पहुंचकर रैली को सफल बनाने का काम करेंगे।
इसी तरह अधिकार मंच के सदस्यों के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों से मुलाकात कर 30 नवंबर को लखनऊ चलने के लिए अपील किया गया। इस अवसर पर विनोद पांडेय, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, रामसेवक यादव,राग विराग ,शुभम त्रिपाठी, अजीत श्रीवास्तव ,सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार वर्मा, पंकज नयन तिवारी, अमरनाथ प्रजापति, मोहम्मद शोएब सिद्दीकी, हरिश्चंद्र ,मोहम्मद शमसुद्दीन ,राजेश मिश्रा, महेंद्र पुष्पाकर आदि उपस्थित रहे।