कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का वक्तव्य

प्रयागराज 17 नवंबर,2021। प्रयागराज प्रवास के दौरान राजापुर निज आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कांग्रेस के अपने दोहरे मापदंड को हिंदुत्व वा हिंदुओं पर बार-बार उजागर कर रही है। एक तरफ कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद हिंदुत्व की आईएसआई से तुलना करते हैं। वहीं दूसरी तरफ मणि शंकर अय्यर दिनभर हिंदुत्व को गाली देते रहते हैं। मैं प्रियंका वाड्रा पूछता हूँ कि मंदिर के दर्शन करने से पहले भारत की जनता और हिन्दू समाज के हिंदुत्व पर बताएं कि क्या हिंदू समाज का हिंदुत्व आईएसआई और आतंकवादी है। तब क्यों चित्रकूट जाकर मंदिर में दर्शन कर रही है। जय श्रीराम के नारे से परेशानी है। क्या सलमान खुर्शीद रशीद रफीक जैसे लोगों को कांग्रेस पार्टी से बाहर निकाल सकती है। जबाब देकर ही मंदिर में जाकर दर्शन करें।
          उन्होंने अन्य सवाल के जबाब में कहा कि कल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री ने भारत और पूर्वांचलवासियों को सौगात देकर लोकार्पण किया है। वही कल से ही अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी में खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली कहावत हो गई है। अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी कह रही है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हमने विकास किया था। मैं कह रहा हूं कि हां आपने माफिया अतीक अहमद का विकास किया, मुख्तार अंसारी का विकास किया और अपने परिवार के विकास के लिए केवल काम किया हैं। भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार जब से उत्तर प्रदेश में आई है तो विकास के नए आयाम के दिशा को गति दिया है। मुफ्त वैक्सीनेशन,मुफ्त राशन आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए यूपीवासियों के बीच काम कर रही है।तभी तो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का हाल खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे जैसे हो गया है।
            कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने केसर भवन,विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

Related posts

Leave a Comment