जिला वॉलीबाल की बैठक संपन्न.

कृषि विश्वविद्यालय नैनी में होगी जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप◆
प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में जिला कार्यकारिणी समिति की एक आकस्मिक बैठक स्थानीय सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर के मनोरंजन क्लब के सभाकक्ष में संपन्न हुई। उक्त बैठक में 70वीं सीनियर (पुरुष/महिला) जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप के आयोजन के संबध में विचार-विमर्श हुआ। उक्त अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच.नाथ को चेयरमैन के पद पर तथा प्रमोद कुमार रॉय को जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप के आयोजन सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप आगामी 22, 23 व 24 नवंबर 2021 को स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय नैनी में खेली जाएंगी। बैठक में प्रभात कुमार राय(अध्यक्ष), के.बी.एल.श्रीवास्तव(कोषाध्यक्ष), बी.एच.जैदी(उपाध्यक्ष), आर.पी.शुक्ला(महासचिव), प्रमोद राय(संगठन मंत्री), पंकज शुक्ला(सँयुक्त मंत्री), मुकेश शुक्ला, प्रभाकर चौबे, जॉर्डन.एच.नाथ आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment