प्रयागराज/ बाघम्बरी पीठाधीश्वर महन्त बलवीर गिरि ने अरैल स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक,श्रृंगार,
आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रार्थना की धरती पर रहने वाले समस्त जीव खुशहाल,स्वस्थ,और वायुमंडल प्रदूषण मुक्त हो प्राकृतिक से हमें शुद्ध हवा प्राप्त हो,विश्व का कल्याण करेंl
सोमेश्वर महादेव प्रयागराज-तीर्थराज प्रयाग के यमुना तट पर स्थित प्राचीन भगवान शिव का सोमेश्वर नाथ मंदिर स्थापित है।जिसकी महिमा पौराणिक कालों से बताई जाती है।कहा जाता है,कि यमुना तट पर अरैल गांव में भगवान शिव की स्थापना चंद्रमा ने की थी। सोमेश्वर नाथ मंदिर की स्थापना के लिए स्वयं भगवान शिव ने चंद्रमा को स्थापित करने को कहा था,और उनके ही कहने पर चंद्रमा ने सोमेश्वर नाथ मंदिर की स्थापना की थी। मान्यता यह भी है कि इस मंदिर के आस पास अमृत की वर्षा होती है। साथ ही यहाँ मंदिर पर विराजित त्रिशूल की दिशा भी चन्दमा के साथ बदलती है। शिवलिंग के दर्शन को वर्ष भर श्रद्धालु आते हैं.महादेव की कृपा से आज १५-११-२०२१ दिन-सोमवार देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर सोमेश्वर महादेव का दर्शन,रूद्राभिषेक,पूजन एवं आरती कर महादेव से प्रार्थना,की,हर हर हर महादेव,सोमेश्वर महादेव भक्तो का कल्याण करेंl रुद्राभिषेक,श्रृंगार,आरती
मे राजेन्द्र पूरी,हरवेंद्र,शैलेंद्र,राहुल मिश्रा,विक्रांत शर्मा,अमन मिश्रा,सुरेश,पं०सूरज पाण्डेय,दिव्यांशु,सीमांत,संदीप पाण्डे,
राजीव,बिहारी लाल पंडा सहित प्रयागराज के प्रतिष्ठित
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह भी उपस्थित रहेl