भारतीय गेहूं को अफगानिस्तान जाने का रास्ता दे सकता है पाक

 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि वे अफगानिस्तान  की उस अपील पर विचार करने के लिए तैयार हैं, जिसमें उसने पाकिस्तान के रास्ते भारतीय गेहूं मंगाने की अनुमति मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने मानवीय संकट का सामना कर रहे युद्धग्रस्त देश के लोगों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का भी अनुरोध किया है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की यात्रा के दौरान इमरान की यह टिप्पणी सामने आई है। मुत्तकी अपने पहले विदेश दौरे पर पाकिस्तान आए हैं। उनके साथ 20 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इमरान ने कहा, हम अपने अफगान भाइयों के उस अनुरोध पर विचार करेंगे, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान होकर भारतीय गेहूं जाने देने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मानवीय आधार पर विशेष परिस्थितियों में इस अनुरोध पर विचार करने के लिए तैयार है।अफगान जनता की मानवीय जरूरतों को देखते हुए भारत अफगानिस्तान की मदद करता रहा है। इसमें पिछले एक दशक के दौरान 10 लाख टन गेहूं की सहायता भी शामिल है। पिछले साल भी भारत ने अफगानिस्तान को 75,000 टन गेहूं दिया था।

Related posts

Leave a Comment