प्रयागराज। प्रयागराज मंडल में फ्लाई ऐश की प्रथम बार लोडिंग की गयी है। मण्डल द्वारा माल लदान वृद्धि के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप 08 नवम्बर को पी.पी.जी.एस (प्रयागराज पॉवर जनरेशन कंपनी साइडिंग), बेवरा साइडिंग से फ्लाई ऐश की लोडिंग की गयी। जिसमें कुल 6.52 लाख रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इसी क्रम में प्रयागराज मंडल ने माल लदान के क्षेत्र में अप्रैल से अक्टूबर 2021-22 में लगभग 328.40 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया। यह पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की समान अवधि में अर्जित 229.05 करोड़ रुपये की तुलना में 43.38þ अधिक है।
इसी के साथ साथ पार्सल के क्षेत्र में प्रयागराज मंडल का प्रदर्शन काफी उत्साह जनक रहा है और पार्सल से अक्टूबर माह में लगभग 1.57 करोड़ रुपये अर्जित किये। यह पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की समान अवधि में अर्जित 96 लाख रुपये की तुलना में 63þ अधिक है। प्रयागराज मंडल ने पार्सल लदान से अप्रैल से अक्टूबर 2021-22 में लगभग 7.03 करोड़ रुपये अर्जित किये यह पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की समान अवधि में अर्जित 3.87 करोड़ रुपये की तुलना में 81.57þ अधिक है।