प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में रानी रेवती देवी के मेडल प्राप्त छात्र हुए सम्मानित

प्रयागराज। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर में प्रतापगढ़ में आयोजित प्रांतीय संस्कृति महोत्सव के पदक प्राप्त छात्रों एवं उनको मार्गदर्शन करने वालों को प्रधानाचार्य ने गुरूवार को सम्मानित किया।
संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि विद्या भारती काशी प्रांत द्वारा लालगंज अझारा, प्रतापगढ़ में आयोजित प्रांतीय संस्कृति महोत्सव (संस्कृति बोध प्रश्नमंच) में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्रों की तरुण वर्ग की टीम के ऋषभ पांडे, आदित्य झा एवं निहाल कुमार ने प्रश्नमंच में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित कर अपना दबदबा कायम रखा। इसी प्रकार बाल वर्ग के प्रश्नमंच की टीम के मृत्युंजय शुक्ला, कार्तिकेय मिश्रा एवं प्रशांत यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल एवं किशोर वर्ग के प्रश्नमंच की टीम के प्रवीण शर्मा, देवांश मिश्रा एवं अनुराग यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया।

छात्रों की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने आज समस्त विजयी छात्रों एवं मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों दिनेश कुमार शुक्ला, संतोष कुमार तिवारी एवं जितेंद्र कुमार तिवारी को माल्यार्पण करके उनको सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी छात्र आगे क्षेत्रीय प्रतियोगिता हेतु अपनी तैयारी में पूरी लगन के साथ जुटे रहें और इसी तरह स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन करते रहें।

Related posts

Leave a Comment