प्रयागराज।
34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में बुधवार को पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तीसरा दिन सभी टीमों से परिचय प्राप्त कर खेल का प्रारंभ किया गया वही पहला मैच वालीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ जोन कानपुर जोन आगरा जोन व मेरठ की टीमो ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
2. बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पीएसी पश्चिमी जोन और लखनऊ जोन ने अगले दौर में प्रवेश कीया।
3. वही हैंडबॉल प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन पीएसी पूर्वी जोन और आगरा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
5. वही सुबह योग में सभी जोनों की टीमों ने फाइनल मैच में योग की प्रतिभा को दिखाया जिसका निर्णय मैच के अंत में उनके पॉइंट टेबल के मुताबिक किया गया व कल सुबह मुख्य अतिथि/सहआयोजन सचिव के द्वारा डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के हाथों पुरस्कार वितरण किया जाएगा