नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन, WB के हावड़ा में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में उलुबेरिया रेलवे स्टेशन पर पटरी को अवरूद्ध करते हुए परिसर और कुछ ट्रेनों में तोड़फोड़ की। दक्षिण पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि दोपहर तीन बजकर 22 मिनट पर पटरी को अवरूद्ध कर दिया गया, जिससे अप और डाउन दोनों मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन पर पथराव करने के कारण हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस का ड्राइवर घायल हो गया। उन्होंने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म पर तोड़फोड़ की गयी और हमसफर एक्सप्रेस के एक खाली रैक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घोष ने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा कि रेलवे ने हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा है । दक्षिण पूर्वी रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर खंड पर आवाजाही बाधित हुई और उपनगरीय लोकल ट्रेन और हावड़ा दीघा कंदारी एक्सप्रेस फंस गयी। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग छह को भी अवरूद्ध कर दिया।

Related posts

Leave a Comment