महापौर की अध्यक्षता में भाजपा के तीन सदस्यों ने किया नामांकन

प्रयागराज। महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के 4 सदस्यों के निर्वाचन हेतु नगर निगम में होने वाले निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के 3 सदस्यों ने नामांकन किया, जिनके नाम क्रमशः शहर दक्षिणी विधानसभा से पार्षद साहिल अरोरा, शहर पश्चिमी विधानसभा से  पार्षद दीपक कुशवाहा, शहर उत्तरी विधानसभा से आनन्द अग्रवाल रहे । इस दौरान मंत्री उ.प्र सरकार नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व सिदार्थनाथ सिंह, महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, विधायक ई० हर्षवर्धन वाजपेयी, सांसद  केशरी देवी पटेल व रीता बहुगुणा जोशी, एमएलसी  सुरेश त्रिपाठी, एमएलसी बासुदेव यादव समेत समस्त जनप्रतिनिधिगण व पार्षदगणों ने वोट डाले ।
      भारतीय जनता पार्टी के 2 प्रत्याशी साहिल अरोरा 21 वोट , दीपक कुशवाहा 16 वोट, समाजवादी के 2 प्रत्याशी मो.आज़म 16 वोट व मंजीत कुमार 16 वोट पाकर विजयी हुए एवं आनन्द अग्रवाल 13 वोट पाकर पिछड़ गए। इस अवसर पर पार्षद ओम प्रकाश द्विवेदी, अखिलेश सिंह, मिथिलेश सिंह, नंदलाल, आकाश सोनकर, सुनीता श्रीवास्तव, कुसुमलता, नीलम यादव, रिंकी यादव, सबीना सिद्दीकी, सरस्वती देवी, आनंद सोनकर, मनोज कुशवाहा, अनूप मिश्रा, अमरजीत सिंह, आनंद सोनकर, जगमोहन गुप्ता, सविता भारती, राजेश कुमार निषाद, फसाहत हुसैन, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, महामंत्री रमेश पासी व कुंज बिहारी मिश्रा, उपाध्यक्ष राजू पाठक, प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोरा, क्षेत्रीय सदस्य काशीक्षेत्र हर्ष केसरी, मण्डल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, शिर्वाचन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment