श्रृंगवेरपुरधाम। रविवार को श्रृंगवेरपुर गंगा घाट पर समाजसेवी आलोक तिवारी के नेतृत्व में पॉलिथीन मुक्त का संकल्प लेकर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई किया गया। इस दौरान घाट के पास स्थित सीढ़ियों पर दिखने वाले कूड़े एवं पालथीन को एकत्रित कर के कूड़ेदान में डाल कर जलाया गया। समाजसेवी आलोक तिवारी ने बताया कि यह संकल्प अभियान निरंतर चलता रहेगा।
इस अवसर पर बृजेश मिश्रा, पीयूष शुक्ला, अवधेश मिश्रा ,सुरेंद्र प्रजापति, प्रियांशु, दुर्गेश तिवारी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।