युवक पर चाकू घोपकर जान लेवा हमला

लालगोपालगंज/ प्रयागराज । दबंगो के एक गुट ने दो युवक पर जान लेवा हमला बोल दिया घायलो का इलाज चल रहा है जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। नवाबगंज इलाके के दानियालपुर निवासी रंजीत केसरवानी अपने साथी रंजीत मौर्य संग गुरुवार को दीपावली के दिन पटाका छुड़ा रहे थे । तभी एक दबंगो का गिरोह आ धमका और गली गलौज करने लगे गाली का विरोध करने पर दबंग लोहे की रॉड और चाकू से दोनों युवकों पर हमला बोल दिया । घटना से एक का सर फट गया दूसरे को चाकू भोक दिया जिससे उसका पेट फट गया । आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया हालात नाजुक होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा

Related posts

Leave a Comment