प्रयागराज । राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा की निलंबित प्रधानाचार्या की बहाली का आदेश जारी होते ही उक्त गर्ल्स कॉलेज के शिक्षिकाओं एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में रोष व्याप है और इन महिला शिक्षको व कर्मचारियों ने स्कूल कैम्पस में बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। गौर तलब है कि कॉलेज की प्रधानाचार्या ज्योत्सना सिंह ने स्कूल की छात्राओं से से परीक्षा फार्म के नाम पर अवैध रूप से निर्धारित शुल्क रुपया दो सौ छः के स्थान पर प्रति छात्र रुपया एक हजार लिए जाने के गम्भीर आरोपों के चलते शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी एवं डीआईओएस द्वितीय से प्रकरण की जांच कराई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारियों ने अपनी जांच आख्या में लगाये गए आरोपों को सही ठहराया जिसके आधार पर प्रधानाचार्या ज्योतिसिना सिंह को 10 सितम्बर को निलंबित कर दिया। इधर 28 अक्टूबर को डीआईओएस द्वितीय ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक के आदेश के क्रम में ज्योतिसिना सिंह की बहाली का आदेश जारी कर दिया। बहाली की भनक लगते ही जीजीआईसी के सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रशासन को अवगत कराते हुए 30 अक्टूबर से स्कूल परिसर में ही लंच के बाद सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है। धरना के दूसरे दिन पूर्वाचल दलित अधिकार मंच के संस्थापक अधिवक्ता रमवृज गौतम ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर जाकर नैतिक समर्थन दिया है। धरने में एड.कुमार सिद्धार्थ, एड. कर्ण सिंह, एड. यशवंत गौतम के साथ समक्ष शिक्षक व शिक्षरोत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related posts
-
वियतनाम पर ट्रंप के भारी टैरिफ के बीच भारत को फायदा
वियतनाम सैमसंग का एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है। लेकिन वियतनाम पर लगाए गए भारी भरकम... -
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में...