ये #सरकार गवाना मत

पेट्रोल डीजल आटे दाल में मूल बात को भुलाना ना ,
 वर्षो बाद जो सम्मान मिला है उस सम्मान को गवाना ना,
मोदी सरकार को हराना ना,,,,,2
पाँच सौ साल संघर्ष चला तब हम ने राम मन्दिर को पाया हैं
हिन्द के अन्दर तब बड़े गर्व से
तब हम सब से भगवा लहराया
हैं , इशलिये तो मैं कहता हूं, मोदी सरकार को हराना ना,,,,2
आज हिन्द के अन्दर बड़े शान से ये जो तुम भगवा झण्डा फहराते हो,
जय जय श्रीराम का नारा आज
जो तुम सब  खुलकर लगाते हो,
ए सारी आजादी हमने मोदी राज में पाई हैं,
इशलिये तो मैं कहता हूं चन्द चीजो के लालच में आकर मोदी
सरकार गवाना ना,,,,,2
महिलाओं को मिली आजादी
हक किसान ने पाया हैं,
स्वच्छ भारत अभियान के चलते
गाँव सहर हर घर घर मे इज्जत
घर बनवाया हैं,
इशलिये मैं कहता हूं मोदी जी  को हराना ना, ये सरकार गवाना ना,,,,,,,,2
कश्मीर को मिली पूर्ण मान्यता
तीन सौ सत्तर हटा दिया,
एक देश एक विधान सब के
लिए एक संविधान की बात को
सत्य कर के देखो सब को  दिखा दिया,इशलिये तो मैं
कहता हु ये सरकार गिराना ना,,,,2
कितना दम खम हैं हम सब की
वोट में ये मोदी जी ने दिखा दिया,
देशद्रोही और राष्ट्र के दुश्मनों को
देखो जमकर सबक सिखा दिया,
इशलिये तो मैं कहता हु,
ये मोदी सरकार  गवाना ना ,,,2
आतंकवाद को सबक सिखाया
पाक को घर मे घुसकर मारा हैं,
चीन को देखो सबक सिखाया
उसे सिमा पर ललकारा हैं,
अपने हिन्द के शेरो ने सभी दुश्मनो को सबक सिखाया हैं,,
इशलिये मैं कहता हूं,मोदी सरकार को गवाना ना ,,,,2
कवी : रमेश हरीशंकर तिवारी
( रसिक बनारसी )

Related posts

Leave a Comment