प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देशन में सफाई अभियान एवं राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों,शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कैंपस में सफाई अभियान चलाया तथा विश्वविद्यालय के गंगा परिसर से सरस्वती परिसर तक एकता दौड़ में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि हमें सरदार बल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय में नैक टीम की विजिट के परिपेक्ष्य में कहा कि विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना चाहिए। इसमें हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। जो भी अच्छे कार्य हो रहे हैं, वह सामने दिखाई पड़ने चाहिए। इस अवसर पर प्रोफेसर गिरिजा शंकर शुक्ल, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, इंजी सुखराम माथुरिया, डॉ संजय सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।