अभिषेक और सचिन ने सीरीज में दिलाई बराबरी

प्रयागराज। अभिषेक सिंह के शतक (144 रन, 120 गेंद, 19 चौके, तीन छक्के) एवं सचिन पाल के अर्धशतक (89 रन, 60 गेंद, छह चौके, सात छक्के) से विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने फतेहपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम को 92 रन से हराकर तीन मैचों की वीबीपीएस क्रिकेट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
वीबीपीएस मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 40 ओवर में 316 रन (अभिषेक सिंह 144 नाबाद, सचिन पाल 89, अमित सिंह 49, आशुतोष, अभिषेक पाल व शिवम तिवारी एक-एक विकेट) बनाये।
जवाब में फतेहपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 38 ओवर में 224 रन (भूपेंद्र 74, आशुतोष 66, अभिषेक पाल 38, मोनू कुमार 4/29, कृष्णा पांडेय 2/22, अभिषेक सिंह 1/57) पर सिमट गई। अभिषेक को वरिष्ठ क्रिकेटर आलोक सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

Related posts

Leave a Comment