यूपी के राजकीय होम्योपैथिक कॉलेजों के संविदा शिक्षकों की नौकरी पक्की होगी। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इससे कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। वहीं मानक भी पूरे होंगे। यह घोषणा गुरुवार को आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने गोमतीनगर स्थित राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज में की।
वह गुरुवार को होम्योपैथिक प्रान्तीयकरण दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में नौ होम्योपथिक कॉलेज हैं। प्रत्येक कॉलेज में 62 शिक्षक होने चाहिए। इस लिहाज से 558 शिक्षक होने चाहिए। अफसोस की बात है कि कॉलेजों में मानकों से कम शिक्षक हैं। कुल 78 पदों पर नियमित शिक्षकों की तैनाती है। लंबी जद्दोजहद के बाद 242 शिक्षक संविदा पर रखे गए। अभी भी करीब 238 पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। इस संबंध में विभाग के अफसर कागजी कार्रवाई पूरी करें। ताकि कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके।
दूर हो रही समस्याएं
उन्होंने संविदा व नियमित कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। कॉलेज के प्राचार्य व निदेशक डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि दो साल के दौरान होम्योपैथिक विभाग ने काफी तरक्की की है। बजट भी पर्याप्त मिल रहा है।