भाजपा की सरकार है… वरना इन 9 मेडिकल कॉलेजों का नाम वंशवाद और परिवारवाद की भेंट चढ़ जाता- सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि बीते 7वर्षों में देश में मेडिकल की 60 हजार नई सीटें जोड़ी गई है और जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर में आयोजित एक कार्यक्रम से सिद्धार्थनगर,एटा,हरदोई,प्रतापगढ़,फतेहपुर,देवरिया,गाजीपुर,मिर्जापुर और जौनपुर ज़िलों में स्थित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन कर घर-घर युवाओं में आशा की ज्योति प्रज्वलित की है वह वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2,329 करोड़ रुपये है। जो बहुत ही सराहनीय, अभिनंदन योग कार्य है जो कोई सोच ना पाया,मोदी ने एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण कर वो कर दिखायाl
 क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि मोदी-योगी की वो सरकार है जो गरीब,दलित
,शोषित-वंचित,पिछड़े,मध्यम वर्ग,सभी का दर्द समझती है।देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।सोच ईमानदार काम दमदार,फिर एक बार भाजपा सरकारl
सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि वो तो अच्छा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है… वरना इन 9 मेडिकल कॉलेजों का नाम वंशवाद और परिवारवाद की भेंट चढ़ जाताlकेंद्र सरकार-प्रदेश सरकार सभी को पूर्ण सुरक्षा एवं सभी को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं दवाइयां एवं सभी लोगों के विकास के लिए संकल्पित है मोदी-योगी की सरकार l

Related posts

Leave a Comment