मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल के साथ एन सी आर एम यू की स्थाई वार्ता तंत्र बैठक आयोजित

प्रयागराज । प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक  मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में मंडल की मान्यता प्राप्त यूनियन उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के साथ स्थायी वार्ता तन्त्र बैठक का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर बैठक में उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि औद्योगिक सम्बंधो को बेहतर बनाने के क्रम में एन सीआर एम यू का रेलवे प्रशासन को सतत सहयोग मिल रहा है तथा सकारात्मक सहभागिता रही है। मैं एन सीआर एम यू के इस सहयोग की सराहना करता हूँ और साथ ही यह अपेक्षा करता हूँ कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का सक्रिय सहयोग मिलता रहेगा।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक  ने कहा की पिछली पी.एन .एम और इस पी.एन .एम के मध्य दो वर्ष के अंतराल में हम सबने बहुत ही कठिन परिस्थितियों का सामना किया है| इस कोविड महामारी में जब सब कुछ थम गया तब भी हमारे कर्मठ रेलकर्मियों की लगन और निष्ठा के फलस्वरूप  रेल का पहिया निरंतर चलता रहा, मण्डल रेल प्रबंधक  ने बताया की प्रयागराज मण्डल द्वारा अपने रेलकर्मियों को कोविड महामारी से बचाने हेतु हर संभव प्रयास किया गया, उन्होंने आगे यह भी बताया की प्रयागराज मण्डल के उप मंडलीय चिकित्सालय कानपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा चुकी है और केन्द्रीय चिकत्सालय प्रयागराज में स्थापना का कार्य चल रहा है|

इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक  ने बताया की प्रयागराज मण्डल द्वारा जनवरी 2021 से अभी तक 3300 रेलकर्मियों को प्रोन्नति, 800 रेलकर्मियों को एम ए सी पी, 163 रेलकर्मियों को सी जी भर्ती एवं 143 ओ एन आर का लाभ देने के साथ साथ  कोविड के दौरान हमारे 36 रेलकर्मियों जिन्होंने अपनी जान गंवाई थी उनके सी जी केसों एवं अन्य भुगतानों को प्राथमिकता पर पूरा किया गया साथ हि डिजिटलाइजेशन  के क्षेत्र में भी प्रयागराज मण्डल द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है|

बैठक के आगे के क्रम में एन सी आर एम यू  के महामंत्री  आर डी यादव ने इस बैठक के आयोजन के लिए मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल को धन्यवाद दिया और कहा की किसी भी संस्थान के की प्रगति उसके मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बिच क सम्बंधो पर निर्भर करता है, बेहतर सम्बंधो के फलस्वरूप ही संस्थान की प्रगटी बेहतर होती है| उन्हने प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों का भी आभार प्रगट करते हुए कहा की प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों द्वारा की किसी भी समस्या के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाता है|

बैठक के क्रम में यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मुद्दों जिसमें रेलवे आवासों की मरम्मत, साफ़ सफाई, भत्ता, रेलवे अस्पतालों में डाक्टरों की भर्ती जैसे अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गई|

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ इन्फ्रा  अतुल गुप्ता, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य  अजित कुमार सिंह सहित प्रयागराज मण्डल के सभी शाखाधिकारियों सहित यूनियन के समस्त पदधिकारियों सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे|

Related posts

Leave a Comment