प्रयागराज ! करनाईपुर,स्थानीय बाजार के पटेल नगर चौराहे पर सजाए गए नव दुर्गा पंडाल में लगातार 8 दिनों तक आरती पूजन करने के पश्चात आखिरी नवमी के दिन भक्तों द्वारा मां दुर्गा के नवे अवतार मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की गई। तत्पश्चात पंडाल में आए सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया गया। इसी क्रम में नव दुर्गा जागरण कमेटी मैलहा में भी गायक श्याम बहादुर पटेल द्वारा मां का जागरण बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया और साथ में बच्चों द्वारा भी मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा आए हुए श्रद्धालुओं को जागरण कमेटी के संयोजक जगलाल पटेल ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद का वितरण किया। इसी क्रम में संसारी दुर्गा जागरण कमेटी मीरकपुर खजुहा में भी माता के नौवें दिन पूजा अर्चना के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एक नाटक की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के संयोजक दशरथ लाल बिंद ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। इसी क्रम में मीरकपुर मजिगवां में संसारी मां के चौरे पर नौवें दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। इस कार्यक्रम के संयोजक संजय प्रजापति बच्चा लाल प्रजापति रामकुमार प्रजापति ने आए हुए लोगों का आभार प्रकट करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस आयोजन में भोला पटेल, कमलेश धरकर, मनोज यादव पूर्व प्रधान मैलहा, अखिलेश पटेल, राय साहब मिश्रा, राहुल, अभय प्रताप, संतोष, राकेश पटेल, काली दीन यादव, कन्हैया लाल यादव, शिवनारायण यादव, हरीश चंद्र प्रजापति, सुरेश कुमार प्रजापति, संदीप प्रजापति आदि मौजूद थे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...