रेलयात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु प्रयागराज मण्डल सदैव प्रयासरत है। भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है।
सुचारू रूप एवं दुर्घटना रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 13.10.2021 को से कानपुर के जी.एम.सी./कानपुर के लोको पायलट Class Room में संरक्षा सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में रेल परिचालन से संबंधित विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। सेमीनार में लगभग 49 कर्मचारी उपस्थित थे। निम्न विषयों पर विस्तारपूर्वक Counseling किया गया:-
(1) All Right Signal का महत्व एवं न मिलने पर कार्यवाही।
(2) जर्क मिलने लो.को.पायलट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही।
(3) Engine/Train में आग लगने पर कार्यवाही।
(4) शंटिंग के दौरान वरती जाने वाली सावधानिया एवं कॉशन का पालन। (5) दुर्घटना होने पर लोको पायलट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही।
इस अवसर पर संरक्षा सलाहकार श्री चंद्रिका प्रसाद, कानपुर के मुख्य लोको निरीक्षक श्री किशोरी लाल एवं श्री एस.के.कनौजिया भी उपस्थित थे।