दौलत हुसैन की जीत में फैज़ान, उमर और अली चमके

प्रयागराज ! फैज़ान अहमद (50 रन एवं एक विकेट) तथा अली खान व मोहम्मद उमर (तीन-तीन विकेट) के खेल से दौलत हुसैन क्रिकेट अकादमी प्रयागराज ने प्रतापगढ़ में खेली जा रही एनएनएस कप राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में राइज़िंग स्टार हंडिया को आठ विकेट से हरा दिया।
टीम के कोच मो. रिज़वान से मिली जानकारी के अनुसार जीआईसी मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में राइज़िंग स्टार की टीम 14.2 ओवर में 66 रन पर सिमट गई। प्रभात ने 18 एवं रितिक ने 12 रन बनाए। दौलत हुसैन के अली खान व मो. उमर ने तीन-तीन, सिद्धार्थ वर्मा ने दो और फैज़ान अहमद ने एक विकेट लिया।
जवाब में दौलत हुसैन अकादमी ने 11 ओवर में दो विकेट पर 67 रन बना लिए। फैज़ान अहमद 33 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रभात और शिवम ने एक-एक विकेट लिया। फैज़ान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दौलत हुसैन का अगला मुकाबला बृहस्पतिवार को भदोही से होगा।

Related posts

Leave a Comment