रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा निम्न अवसरों पर रेल यात्रिओं को उनका छूटा हुआ सामन सुपुर्द किया गया :-
- पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल :- दिनाक 10.10.21 को हेल्प लाइन प्रयागराज की सूचना पर गाड़ी स.02423 राजधानी स्पेशल के कोच स.B/3 की सीट न.58 से श्री सुशील कुमार दुबे नाम के यात्री का बैग उतारा गया| श्री सुशील कुमार दुबे आज दिनाक 11.10.21 को रेल सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेंट्रल पर उपस्थित होकर तथा अपने सामान एवं यात्रा की जानकारी उपलध कराई और उप निरीक्षक हरीश चंद द्वारा उनको सामान की सुपुर्दगी दी गई।
- पोस्ट अलीगढ़:- इसी क्रम में दिनांक 11.10.2021 को हेल्पलाइन प्रयागराज से समय 8:15 बजे रेलवे सुरक्षा बल अलीगढ़ को सूचना मिली कि यात्री सुरेश कुमार का चॉकलेटी कलर पिट्ठू बैग गाड़ी संख्या 08310 डाउन मुरी एक्सप्रेस कोच S-3 की बर्थ नंबर 65,66 पर छूट गया है| उक्त सूचना पर गाड़ी के 8:56 बजे प्लेटफार्म स. दो पर आने पर एएसआई ओमवीर सिंह द्वारा अपने साथी स्टाफ के साथ S3 कोच को अटेंड किया तो सीट नंबर 65 पर यात्री दीपू मिश्रा ने बताया की चॉकलेटी कलर का पिट्ठू बैग रखा मिला जिसने बताया की यह बैग किसी यात्री का दिल्ली में छूट गया था| पुष्टि के लिए आसपास के यात्रियों से पूछा तो किसी का ना होने पर बैग को पोस्ट पर लाकर यात्री सुरेश के अनुरोध पर की उसकी सीट गाड़ी संख्या 05484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस में S3 कोच में है बैग को गाड़ी पर ले जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के उपरांत यात्री सुरेश को ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया उक्त बैग में यात्री के दिव्यांग होने के प्रमाण पत्र व यात्रा टिकट थे बैग को पाकर यात्री सुरेश द्वारा आरपीएफ अलीगढ़ की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है
- पोस्ट शिकोहाबाद :- दिनांक 11.10.2021 को आरपीएफ इटावा से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह ने सूचना नोट करवाई की एक यात्री का बैग उक्त कोच में सीट नंबर 52 पर छूट गया है| सूचना के अनुपालन में हेड कांस्टेबल राम प्रकाश द्वारा गाड़ी को अटेंड किया गया तो उक्त सीट पर एक नीले रंग का बैग मिला जिसको आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया यात्री अनीश अहमद उम्र 45 वर्ष उपस्थित हुए तथा बताया की वह गाड़ी संख्या 04863 मरुधर एक्सप्रेस से सुल्तानपुर से इटावा तक यात्रा कर रहा था उतरते समय जल्दी में उसका बैग सीट नंबर 52 छूट गया था| शिकोहाबाद आने पर अपना पहचान पत्र दिया जिसको बैग दिखाने पर सब सही पाकर आरपीएफ शिकोहाबाद द्वारा सुपुर्द किया गया|