शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव इरशाद उल्ला ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पोस्टर में एक तरफ सोनिया और दूसरी तरफ वरुण की तस्वीर लगी है। उसके नीचे एक तरफ इरशाद और दूसरी तरफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर है। पोस्टर में लिखा है ‘सुस्वागतम्। दुख भरे दिन बीते रे भइया, अब सुख आयो रे…’ प्रयागराज से जारी इस पोस्टर से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है।पोस्टर वायरल होने के कुछ ही देर में शहर कांग्रेस कमेटी भी सक्रिय हो गई। कमेटी के उपाध्यक्ष/प्रशासन प्रदीप नारायण द्विवेदी ने इरशाद को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। इरशाद को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 12 अक्टूबर को आपके द्वारा इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर जारी किया गया। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ भाजपा सांसद वरुण गांधी का चित्र लगाकर कांग्रेस में स्वागत का जिक्र किया गया है। आपके द्वारा लगातार किए जा रहे कार्य से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। आपको नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में शहर कांग्रेस कमेटी में अपना जवाब दाखिल करना है। यदि आपका जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो पार्टी आपकी सदस्यता समेत सभी पदों से निष्कासित करने का कार्य करेगी।हाल में इरशाद ने समोसे के लिए पुलिस लाइन में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता से गालीगलौच करते हुए मारने की धमकी दी थी। इससे पूर्व उन्होंने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें प्रियंका वाड्रा को देवी स्वरूप में दिखाया गया था। इस पोस्टर में लिखा था ‘कांग्रेस की दुर्गा शत्रुओं का करेंगी वध’। इसके अलावा उन्होंने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें मगरमच्छ के आंख से आंसू निकल रहे थे और पोस्टर में लिखा था ये आंसू राष्ट्र के नाम समर्पित। एक जून को वह चौक स्थित शहर कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियों से मारपीट के बाद भी विवादों में घिरे थे।हानगर अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि इरशाद की तरफ से पोस्टर वायरल किया गया है। यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। मामले को संज्ञान में लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...