प्रयागराज। न्यायालय द्वारा मारपीट बलवा के मामले में वारंटी चल रहे एक अभियुक्त को मऊआइमा पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा प्रदीप कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्रा ने वांछित वारंटी ओं के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर न्यायालय द्वारा वारंटी चल रहे एक अभियुक्त अवधेश पुत्र अभय राज सिंह निवासी तिलाई बाजार धीनपुर थाना मऊआइमा को सोमवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।