अधेड़ की गोली मारकर हत्या, दो बेटे एवं पत्नी घायल

प्रयागराज ।  सराय इनायत थाना क्षेत्र के भरना कोटिया गांव में सोमवार भोर एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी उसके दो बेटे एवं पत्नी को घायल करके फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं परिवार के लोगों ने एक बेटे की ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
सराय इनायत के भरना कोटिया गांव निवासी मिठाई लाल विन्द ६५ वर्ष के दो बेटे अरविन्द और अभिषेक एवं पत्नी राजी देवी प्रतिदिन की भांति रविवार की रात भोजन करके सो गए। सोमवार भोर में कुछ लोगों ने लाठी-डंडा एवं असलहा लेकर हमला कर दिया। मिठाई लाल की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके दोनों बेटों एवं पत्नी को घायल करके फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा।
पुलिस कहना है कि मिठाई लाल के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसके बड़े बेटे अरविन्द के ससुराल वालों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसकी वजह यह है कि मिठाई लाल की बहू आरती ने २४ नवम्बर २०१० को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके एक बेटी और बेटा है। आरती का भाई महेशचन्द्र निवासी कठौती थाना फूलपुर ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया और उसके दोनों बच्चे उठा ले गए। इस मामले में अरविन्द जेल चला गया। अरविन्द तीन माहपूर्व जमानत पर छूटकर घर आया। उसके बाद से उसके ससुराल के लोग फोन करके धमकी दे रहें थे। उसी रंजिश की वजह से बदला लेने के लिए मिठाई लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक मिठाई लाल के बेटे की तहरीर पर दो नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या की गई है और उसकी पत्नी राजी देवी एवं दोनों बेटे को घायल कर अपराधी फरार हो गए। मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment