लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थानान्तरण का मुददा गर्माया, प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

लालगंज, प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गजराही मे स्थानान्तरित किये जाने का मुददा अब और गर्म हो उठा दिख रहा है। बुधवार को सैकडो की संख्या मे क्षेत्रीयजनों ने पीएचसी के स्थानान्तरण के विरोध मे अस्पताल परिसर मे धरना विरोध प्रदर्शन किया और अफसरो को ज्ञापन देकर आगाह किया कि यदि पीएचसी का स्थानान्तरण किया गया तो क्षेत्रीय जनता सड़क पर उतरेगी। मानव कल्याण सेवा संस्थान के बैनरतले धरना प्रदर्शन के जरिये पीएचसी के स्थानान्तरण केा अनुचित ठहराते हुए इसे संसाधनविहीन गरीब तबके की जनता को स्वास्थ्य सेवाओ से वंचित करने का कुचक्र ठहराया गया। इसके बाद क्षेत्रीय नागरिको ने लक्ष्मणपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रियदर्शी रजनीश को ज्ञापन देकर पीएचसी की सेवाओ को स्थानीय स्तर पर यथावत बनाये रखने की मांग की है। प्रदर्शनकारियो मे राधेश्याम पाण्डेय, श्यामशंकर पाण्डेय, करूणाशंकर मिश्र, रमापति द्विवेदी, मत्स्येंद्र नाथ उपाध्याय, नन्हें वर्मा, गिरीशचंद्र पाण्डेय, राममनोहर उपाध्याय, ओमप्रकाश पाण्डेय, राजेश शुक्ला, विजय कुमार शुक्ल, हरिशंकर शुक्ला, संजय शुक्ला, सतीशचंद्र पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार मिश्र, जीमरूददीन, बृजेश कुमार, शिवप्रकाश, सिद्धार्थ, शंकरलाल सोनी, अमित, विजय, अंकित आदि रहे। इसके पूर्व पीएचसी के गजराही मे स्थानान्तरण अथवा सम्बद्धीकरण से नाराज लोगों ने सीएमओ को भी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देकर आक्रोश जता रखा है। बतादें लक्ष्मणपुर ब्लाक मुख्यालय पर पीएचसी का कई दशको से संचालन होता आ रहा है। क्षेत्र के बाबूगंज, समापुर, शिवबोझ, रघवापुर, कैथन का पुरवा, डांडी, दया का पुरवा, रामपुर भेडियानी, पूरे गिरधर सहाय, सगरा सुंदरपुर, गहिरी, हंडौर, बासूपुर, तिना आदि के जरूरतमंद लक्ष्मणपुर पहुंचकर दवा इलाज कराया करते है। 

Related posts

Leave a Comment